लखनऊ। राजधानी में बदमाश बेखौफ होकर वारदात पर वारदात अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। रात के अंधेरे में ही नहीं चोर-बदमाश दिन के समय बीच सड़क तक पर लूट-ठगी करने से चूक नहीं रहे हैं। तमाम दावों के बावजूद पुलिस खाली हाथ ही है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 38 दिन में चोरी व लूट की 52 वारदात हो चुकी हैं। इससे साफ है कि हाईटेक होने का दावा करने वाली पुलिस से बदमाशों का नेटवर्क कहीं ज्यादा मजबूत है। ज्यादातर मामलों में पुलिस केस दर्ज कर बैठ जाती है, जबकि अपना सबकुछ गंवाने वाले सिर पकड़े रह जाते हैं।
गश्त न होने की शिकायत कर चुके हैं लोग
इंदिरानगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा समेत कॉलोनी के दर्जनों लोगों ने इलाके में गश्त न होने की शिकायत की है। इसे लेकर आलाअधिकारियों से भी मुलाकात करने की तैयारी है। समिति के अनुसार इलाके में पुलिस कर्मी नजर ही नहीं आते। इसका फायदा उठाकर बदमाश आराम से रेकी के बाद घरों को साफ कर देते हैं।
फोर्स का बदलाव भी वजह
नई नियमावली के तहत हाल ही में पुलिसकर्मियों को इधर-उधर किया गया है। वर्षों से एक ही थाने या सर्किल में जमे पुलिसर्मियों को दूसरे क्षेत्रों में भेजा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लम्बे समय से एक ही जगह जमे पुलिसकर्मियों पर कमाई का आरोप लगने लगे थे। इसके साथ ही दूसरे इलाकों से भी अवगत करवाने के मकसद से तबादले किए गए। हालांकि नई तैनाती पर स्थानीय बदमाशों और इलाके के बारे में ज्यादा जानकारी न होने से भी क्राइम कंट्रोल में दिक्कत आ रही है।
सीमावर्ती जिलों के बदमाशों पर शक
राजधानी में ताबड़तोड़ चोरी-लूट को लेकर सीमावर्ती जिलों के गिरोहों पर भी शक गहरा रहा है। पुलिस ने कुछ ऐसे गिरोहों को चिह्नित भी किया है जो सीमावर्ती जिलों से आकर वारदात करने के बाद लौट जाते हैं। हाल ही में पारा पुलिस ने कानपुर के एक गैंग को दबोचा भी था। इस गैंग के बदमाश कानपुर पुलिस से बचने के लिए उन्नाव के आसपास रहकर लखनऊ में वारदात करते थे।
पहला केस
ठाकुरगंज के सराय माली खां मोहल्ले में चोरों ने 30 नवंबर की रात को बैट्री व्यवसायी धनीराम रस्तोगी के मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व ढाई लाख रुपये पार कर दिए। शादी समारोह में शामिल होने मोहम्मदी में गए परिवारीजनों को आसपास के लोगों से जानकारी हुई। आननफानन में परिवार वापस लौटा और रिपोर्ट दर्ज करवाई। छानबीन का दावा कर रही पुलिस अब तक खाली हाथ है।
दूसरा केस
पारा के बुद्धेश्वर चौराहे के पास 29 नवंबर की रात दुबग्गा निवासी सुंदर कश्यप की जूलरी की दुकान में सेंध लगाकर चोर 20 लाख के जेवर उठा ले गए। एक ही झटके में कारोबार चौपट होने के साथ ही सुंदर लाखों के कर्जदार भी हो गए। छानबीन के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में बदमाश नजर भी आ गए। इसके बावजूद अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।
तीसरा केस
त्रिवेणीनगर द्वितीय निवासी हास्य कवि सूर्य कुमार पांडे एक कार्यक्रम के सिलसिले में आसाम गए थे। इस दौरान पत्नी संध्या व बेटा करन गांव चले गए। 21 नवंबर को लौटने पर घर लुट चुका था। पुलिस ने करीबी पर संदेह जताकर छानबीन की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
चौथा केस
गुडम्बा में रहने वाले मनरेगा के तकनीकि सहायक सरोज शुक्ला परिवारीजन के साथ सीतापुर भतीजे की शादी में गए थे। तीन दिसंबर को शादी समारोह चल ही रहा था कि पड़ोसी ने फोन पर घर में चोरी की जानकारी दी। अगले दिन लौटने पर पता चला कि घर में झाड़ू और बाल्टी तक नहीं बची है।
1 : मड़ियांव व जानकीपुरम के दो घरों में लाखों की चोरी
2 : आशियाना व गोमतीनगर में दो महिलाओं से पर्स लूट
3 गोमतीनगर, राजाजीपुरम व ठाकुरगंज में चोरियां
4 : जानकीपुरम में वकील के घर में लाखों की चोरी
5 : महानगर की जूलरी शॉप में लाखों की चोरी
6 : सरोजनीनगर में दंपती व दो युवकों से लूटपाट
8 : मड़ियांव में जूलरी शॉप से लाखों की चोरी
9 : विभूतिखंड से चकबंदी अधिकारी की बोलेरो चोरी
10 : राजाजीपुरम में जूलरी शॉप में लाखों की चोरी
11 : पारा व काकोरी में बदमाशों ने किया लूटपाट
13 : महानगर में दो और गोमतीनगर के एक मकान में चोरी
14 : गोमतीनगर से दो बोलेरो चोरी
15 : मड़ियांव में कृषि विभाग के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर से लूटपाट
18 : सआदतगंज व जानकीपुरम के दो मकानों में चोरी
19 : अलीगंज के बड़ा चांदगंज के दो मकानों में चोरी
20 : त्रिवेणीनगर व चिनहट में लाखों की चोरी
21 : गुडंबा, जानकीपुरम व इंदिरानगर के तीन घरों में चोरी
22 : अलीगंज के सेक्टर एच में मरीज के मकान में चोरी
24 : पीजीआई इलाके में महिला से पर्स लूट
25 : सरोजनीनगर में लूट के विरोध में महिला की हत्या
27 : पारा, गोमतीनगर व चिनहट में लाखों की चोरी
28 : राजाजीपुरम के जूलरी शॉप में लाखों की चोरी
29 : निरालानगर में महिला से चेन लूटकर भागा बदमाश
30 : इंदिरानगर के मकान राजाजीपुरम के जूलरी शॉप में चोरी
दिसंबर
1 : महानगर में महिला डॉक्टर से लूट, आलमबाग में व्यापारी के घर चोरी
2 : सरोजनीनगर में ट्रक का तिरपाल काटकर लाखों का सामान चोरी
3 : सरोजनीनगर की हाऊसिंग कॉलोनी में चोरी
4 : गोमतीनगर में रियल एस्टेट व कोचिंग में चोरी
5 : मड़ियांव में तीन ई-रिक्शा चोरी, पकड़े गए
7 : विभूतिखंड, बाजारखाला, विकासनगर, मड़ियांव में चोरी
8 : मड़ियांव के दो मकानों में लाखों की चोरी