सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के तालगांव कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम सभा मोहरैया कला व जरेली में पुलिस बल के द्वारा अवैध शराब बरामद की गई तालगांव पुलिस के द्वारा 40 लीटर अवैध शराब बरामद किया मोहरैया कला में हरिनाम पुत्र संन्तू के घर छापा डाला गया जहां से 10 लीटर अवैध शराब मिली जिसे तालगांव पुलिस हरिनाम को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है वहीं पर जरेली में राजाराम पुत्र गिरवर व सुरेश पुत्र राधेश्याम और सूरज पुत्र कल्लू जिनके पास से 10-10 लीटर शराब बरामद की गई तालगांव कोतवाली पुलिस के द्वारा कुल 40 लीटर शराब बरामद की गई जिसमें तालगांव थाना अध्यक्ष योगेश शाह जी के द्वारा चलाए गए अभियान में संजय प्रताप के द्वारा शराब बनाने वालो पर कसा सिकंजा