28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

देश में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना वायरस के 40 हजार केस, 285 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से रफ्तार पकड़ें हुए है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले आए है। इस दौरान 40,895 लोगों की रिकवरी हुईं है और 285 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई गई। वहीं भारत के 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक अमिक्रोन के कुल 3,071 मामले सामने आए हैं। ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 1,203 हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,44,12,740 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके है। हालांकि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले भी बढ़ने लगे है। जिनकी संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गई है। वहीं रिकवरी दर घटकर अब 97.30 प्रतिशत हो गई है और पाजिटिविटी दर भी अब 9.28 फीसदी पर आ गई है। देश में अब तक कुल 4,83,463 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। टीम लोगों को घर-घर जाकर ठीक लगा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत में अब तक वैक्सिनेशन का आंकड़ा 150.06 करोड़ पहुंच गया है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 15,38,948 सैंपल टेस्ट किए गए थे। अब तक कुल 68,84,70,959 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें