यूपी में पांचवें चरण के आखिरी चुनाव प्रचार के लिए सभी प्रमुख पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी। इन पार्टियों के दिग्गज यूपी समर के लिए चुनावी हमलों के साथ वोट मांगते दिखे। चुनाव प्रचार खत्म होते-होते चुनावी वारों में धार लगातार तेज होती रही।
बसपा सुप्रीमों मायावती हों, सीएम अखिलेश यादव हों या फिर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हों, सभी के तरकश में भरपूर चुनावी तीर मौजूद रहे। जिनका इस्तेमाल इन दिग्गजों ने दूसरी पार्टियों के नेताओं को मतदाताओं के सामने धाराशायी करने में किया।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के लिए जहां सिद्धार्थनगर पहुंचे, तो वहीं बसपा सुप्रीमों ने देवरियां में चुनावी रैली को संबोधित किया। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अंबेडकरनगर के अकबरपुर में जनसभा करने पहुंचे। इन सबसे अलग पीएम मोदी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मणिपुर पहुंचे।