28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

5वें चरण में प्रचार के अंतिम दिन राहुल दिखाएंगे अपना दम!

लखनऊ, एजेंसी । पांचवे चरण के मतदान के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जायेगा। बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुलतानपुर में 27 फ़रवरी को चुनाव होंगे। इसी क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पांचवे चरण में प्रचार के अंतिम दिन तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

राहुल गाँधी की 3 जनसभाएं:

राहुल गाँधी बहराइच के नानपारा में दोपहर 12.30 जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद राहुल गाँधी गोंडा में जनसभा को संबोधित करेंगे। गोंडा के मस्कनवा में दोपहर 2 बजे राहुल गाँधी जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गाँधी की अगली जनसभा सुलतानपुर में होगी। सुलतानपुर के कादीपुर में दोपहर 3.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

राहुल गाँधी ने लगातार पीएम मोदी को निशाना बनाया है. अपनी जनसभा के दौरान राहुल गाँधी ने बीजेपी और पीएम पर हमलावर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने सपा के साथ गठबंधन को यूपी के लिए जरुरी बताया है. यूपी चुनाव के चार चरणों का मतदान संपन्न हो गया है और सात चरणों की समाप्ति के बाद इसके परिणाम 11 मार्च को घोषित किये जायेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें