28 C
Lucknow
Friday, October 11, 2024

5 घंटे के अभियान में अवैध कच्ची शराब के 77 अभियुक्त गिरफ्तार ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर में अवैध शराब के निष्कर्षण व परिवहन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक सीतापुर आरपी सिंह के कुशल निर्देश से व दक्षिणी उत्तरी एडिशनल एसपी ने समस्त 26 थानों में 5 घंटे के अंदर विस्तृत अभियान चलाकर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया महज 5 घंटे के अंदर पूरे जनपद में पुलिस ने ताबडतोड 64 अभियोग पंजीकृत किए 77 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया उनके कब्जे से 810 लीटर अवैध शराब सहित 18 भट्ठियां तथा बनाने वाले उपकरण भी बरामद किया साथ ही साथ 5 हजार लीटर लहन को भी नष्ट किया सीतापुर की 5 घंटे की बड़ी कार्यवाही एसपी सीतापुर आरके सिंह के द्वारा की गई जिसमें समस्त थानों की पुलिस टीम 5 घंटे सक्रिय रही ।
वही एडिशनल एसपी राजीव दीक्षित ने बताया कि शराब के कारोबारियों पर कई तरीके के मुकदमे दर्ज किए गए हैं गुंडा एक्ट तक दर्ज किया गया है और आगे भी ऐसे अभियान चलाकर अवेध सराब के कारोबार को खत्म करने का काम करेंगे सभी अभियुक्तों को जेल भेजने की विधिक कार्रवाई की गई।

वही मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे जाने पर बताया कि इस कार्यवाही में आबकारी विभाग की कोई भी टीम नही समलिप्त की गयी है अगर कहीं जरूरत पड़ती है तो आबकारी टीम को सम्मिलित किया जा सकता है या आबकारी टीम को पुलिस की सहायता दी जा सकती है मगर इस अभियान में कोई भी उनकी मदद नही ली गयी है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें