28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

5 माह से आतंक का पर्याय बना तेंदुआ वन फंसा विभाग के जाल में ।

5 माह से आतंक का पर्याय बना तेंदुआ वन फंसा विभाग के जाल में ।

सीतापुर-

सीतापुर । जिले के महमूदाबाद तहसील क्षेत्र में जनवरी माह से आतंक का पर्याय बना तेंदुआ आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया।

महमूदाबाद तहसील के सदरपुर थाना अध्यक्ष को रात्रि गश्त के दौरान पिछले 24 जनवरी को तेंदुआ दिखाई दिया था। इसके बाद तेंदुए ने एक गाय और एक ग्रामीण पर हमला कर क्षेत्र में बेशक खौफ फैला दी थी। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए लगभग 4 माह से कई स्थानों पर बेड़े लगवाए थे लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा था बुधवार सुबह सदरपुर थाना क्षेत्र के बेनी माधव पुर गांव के पास नहर पटरी के किनारे वन विभाग के लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ बकरी खाने के लिए घुसा और फंस गया। तेंदुए को देखने के लिए आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए हैं। वन विभाग के कर्मचारियों ने जानकारी डीएफओ को दी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें