सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवाँ : मानपुर थाना क्षेत्र ग्राम सभा महम्दापुर के ग्राम रमईपुर में पाँच माह से खराब पड़ा हैंड पंप जिस की जानकारी ग्राम प्रधान हरेश यादव को गांव के लोगों के द्वारा दी गई फिर भी नहीं बना हैंडपंप इससे मोहल्ले की जनता काफी परेशान है इसे पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है जब ग्राम सभा प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज हमें पता चला है वरना हमें नल के बारे में कोई पता नहीं था रामकली के दरवाजे पर लगा नल जब रामकली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नल एक बार नल बनाने के लिए मिस्त्री भी आया लेकिन नल देखकर वह चला गया वहीं पर ग्रामीणों ने गांव के कीचड़ देखकर लोगों ने बताया कि गांव में काफी कीचड है बच्चों को विद्यालय जाने व आने में काफी कड़ी मशक्कत उठानी पड़ती है कुछ बच्चे उसमें गिर भी जाते हैं जिससे उन्हें निराश होकर उन्हें वापस होना पड़ता है रमईपुर स्टेशन के साइड में भी काफी कीचड़ है लोगों को आने-जाने में काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है जहां पर गांव के लोग इकट्ठा हुये जिसमे कोमल दीक्षित ललित शुक्ला मनोज कुमार मोनू यादव रामकली आदि लोग मौके पर मौजूद रहे ।