28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

5 साल की बच्ची के साथ रेप कर गर्दन तक बालू में गाड़ा,आपा खो बैठे लोगों ने पीट-पीटकर युवक की कर दी हत्या

सराईकेला / झारखंड : यहां के चांडिल थाना क्षेत्र स्थित सुकसारी गांव के लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी . दरअसल , रात में गायब हुई एक बच्ची युवक के घऱ में बालू के ढेर में गर्दन तक दबी अवस्था मे पाई गई थी. इसके बाद लोगों ने

बच्ची घर के अंदर बालू की ढेर में गर्दन तक दबी और मंटू नशे में सो रहा था

गांव से एक 5 साल की बच्ची बीती रात अपनी दादी के साथ सो रही थी. इसी बीच वो गायब हो गई. बच्ची की मां की नींद खुली तो बच्ची को बिस्तर पर ना देख शोर मचाया. मौके पर जुटे लोगों ने बच्ची की आसपास काफी तलाश की पर वो नहीं मिली.काफी खोजबीन के बाद ग्रामीण आधा किलोमीटर दूर सुकसारी टोला तिरूलडीह निवासी मटू कर्मकार के घर पहुंचे. मटू पूर्व में कई बार भेड़, बकरी व भैंस की चोरी का आरोपी रहा था. इसी संदेह पर ग्रामीण उसके घर पहुंचे. घर में मटू की मां थी, जिन्होंने बताया कि वो तीन दिन पूर्व अपने एक रिश्तेदार के घर गया है. अभी गांव लौटा नहीं है . पर ग्रामीण जबरन उसके घर में घुस गए. वहां लोगों ने देखा बच्ची घर के अंदर बालू की ढेर में गर्दन तक दबी हुई थी, जो बेहोश अवस्था में थी. पास में ही शराब की नशे में मंटू भी सो रहा था। यह देख ग्रामीणों ने आपा खो दिया और मटू की घर से बाहर लाकर जमकर पिटाई शुरू कर दी

यहा दबी थी बच्ची

नशे कि हालत में किया रेप

ग्रामीणों का गुस्सा इससे भी शांत नहीं हुआ तो उन्होंने आरोपी के घर को भी तोड़ डाला. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. घायल मंटू ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त राजेश प्रमाणिक और कालबागुस ने उसे बताया था कि कोई दंपती निसंतान है, उसे बच्ची या बच्चा चाहिए, जिसके एवज में मोटी रकम मिलेगी. इसी लालच में गुरुवार की रात तीनों ने एक साथ चांडिल में शराब पीया और सुकसारी निवासी पारा शिक्षक के घर चले गए. यहां बच्ची को बेहोश किया और उठाकर मटू के घर ले आए. और बच्ची के साथ नशे की हालत में रेप किया. पुलिस ने घायल मटू को चांडिल स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रेप की पुष्टि

बच्ची को घर ले जाने के बाद माता पिता और परिजनों को को बच्ची के साथ दुष्कर्म का अंदेशा हुआ. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब मेडिकल जांच करायी गई तो डॉक्टर मंजू दुबे ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि की. बच्ची की हालत अब बेहतर बताई जा रही है.

बच्ची मां के साथ

आरोपी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें