नई दिल्ली, एजेंसी । 5 साल के प्रेम संबंधों का खौफनाक अंजाम देखकर आपकी रूह कांप उठेगी। दुनिया छोड़ने से पहले युवती ने सुसाइड नोट में दिल का दर्द उड़ेला। घटना हरियाणा के भिवानी की है। इधर युवक सात फेरे ले रहा था और उधर युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, लेकिन उसने दिल का दर्द सुसाइड नोट में उड़ेला।
अस्पताल इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, लेकिन जाते जाते बड़ा बयान दे गई। सुसाइड नोट व दम तोड़ने से पहले युवती ने पुलिस को दिए बयान में युवक पर शादी से इनकार करने के बाद यह कदम उठाने की बात कही। साथ ही युवक पर ही जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया।
अंत तक किया इंतजार…
आखिर तक इंतजार किया..भगवान ऐसा प्यार किसी को न दे। सुसाइड नोट में युवती ने लिखा कि उसने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए उसकी शादी होने तक इंतजार किया। युवती ने बताया कि पांच साल से युवक के साथ उसके प्रेम संबंध थे। जब युवक ने कहीं और शादी की तो उसने यह कदम उठाया।
युवक के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
पुलिस ने युवती के बयान पर युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार सायं भिवानी-चरखी दादरी रोड स्थित गांव की 24 वर्षीय एमए की छात्रा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था। सामान्य अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रेफर किया गया, मगर परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गए।
पुलिस ने छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया। जिसमें उसने बताया कि गौरीपुर के एक युवक के साथ उसके पिछले पांच साल से प्रेम संबंध है। अब युवक ने शादी से इनकार कर दिया और कहा कि ले गोली खाकर मर जा। उसने युवक द्वारा दी गोली खा ली। युवती ने शनिवार सायं को गोली खाई और शनिवार को ही आरोपी युवक सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध रहा था।
युवती की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है। मामले में सदर थाना से एएसआई विरेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हुई है। गौरीपुर वासी युवक विरेंद्र के खिलाफ युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है।