शमी खान
डेवलपमेन्ट ऑफ सोशल वेलफेयर (पंजीकृत सामाजिक संस्था) के तत्वावधान में भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ० राधा कृष्णन जी की जयन्ती पर आज दिनाॅक 5 सितम्बर 2020 को “शिक्षक दिवस” पर 12 शिक्षकाओं तथा 2 शिक्षकों को सम्मान किया गया ।
यह “शिक्षक सम्मान” समारोह उन्नाव शहर के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के मीटिंग हाल में आयोजित हुआ ।
शिक्षिकाओं के सम्मान समारोह में संस्था परिवार द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उन्नाव शहर विधायक माननीय पंकज गुप्ता जी आमन्त्रित किए गए ।
सम्मान समारोह का श्री गणेश सदर विधायक जी ने डॉ० राधा कृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया तत्पश्चात डा० राधा कृष्णन जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सम्मानित हुई शिक्षिकाओं को सम्बोधित किया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्री मती किरन भारती जी तथा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2014 में “राष्ट्रपति सम्मान” से “सम्मानित” किए गए संस्था परिवार के संरक्षक श्री साहब लाल यादव जी आमन्त्रित किए गए थे ।
संस्था के जिला उपाध्यक्ष डॉ०अंशुमान अग्निहोत्री जी की बेटी कु० अंशुभि अग्निहोत्री ने आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों के मस्तक पर रोचना कर बैच लगाया (संस्था परिवार ने पुष्प माला का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया) ।
शिक्षा जगत तथा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिका बहनों को संस्था परिवार ने सम्मानित किया ~
1- श्री मती किरन भारती जी
रा०बा०इण्टर कॉलेज,उन्नाव
2 – श्री मती पुष्पा शुक्ला
पार्वती बा०इ०काॅ०,बीघापुर
3 – श्री मती संध्या मिश्रा
UPS असेहरू, पुरवा,उन्नाव
4 – श्री मती कीर्ति शर्मा
बरम्भौला,सफीपुर,उन्नाव
5 – श्री मती सुमन देवी
UPS देवारा कला,सिरोसी
6 – श्री मती पूनम मिश्रा
डायट परिसर,उन्नाव
7- श्री मती प्राची चौबे
UPS मिर्जापुर सुम्हारी
8 – श्री मती मधू दीक्षित
UPS राजेपुर पारी
9- श्री मती आरती शुक्ला
प्रा०वि० करवासा,सिरोसी
10 – श्री मती अर्चना शुक्ला
प्रा०वि०बरीखेड़ा,सफीपुर
11 – श्री मती चित्रेतना अग्निहोत्री
सेन्ट लाॅरेन्स इ० कॉलेज उन्नाव
12 – श्री मती रश्मि आजाद
शिक्षा मित्र,प्रा०वि० मऊ सुल्तानपुर,बिछिया,उन्नाव ।
शिक्षका बहनों में विशेष रूप से सम्मानित की गई की पुरूष्कार से सम्मानित की गई तथा राष्ट्रपति पुरूष्कार के लिए आवेदन करने वाली कु० सुजाता गुप्ता जी को संस्था परिवार ने “ब्राण्ड एम्बेसडर” घोषित कर “ब्राण्ड एम्बेसडर का प्रमाण पत्र” प्रदान किया है कु० सुजाता गुप्ता जी के साथ 2 शिक्षकों श्री दिलीप विमल जी,ग्राम – सिर्स चेरी,मियॉगंज(उन्नाव) तथा श्री प्रवीण कुमार जी ग्राम – जूड़ा पुरवा,सिकन्दरपुर सिरोसी एवं डायट लेखाकार श्री अजय अगम जी को सम्मानित कर “ब्राण्ड एम्बेसडर” के “प्रमाण पत्र” भेंट किए गए ।
संस्था परिवार सभी सम्मानित की गई शिक्षिका बहनों तथा शिक्षक बंधुओं को बहुत बहुत स्वर्णिम हार्दिक शुभ कामनाएं एवं स्वर्णिम हार्दिक बधाइयाॅ प्रेषित कर रहा है ।