रिपोर्ट अब्दुल नासिर
जनपद बहराइच के DM आदेश अनुसार श्री डी, सी”
महोदय वा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण द्वारा अपराधियों पर नियंत्रण रख अवैध कच्ची शराब को पूर्ण रुप से बंद कराए जाने के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्रीय अधिकारी महोदय व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय मोतीपुर थाना जनपद बहराइच आबकारी विभाग के कुशल नेतृत्व में तहसील में मिहीपुरवा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर वा मजरा लोनयनपुरवा मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र नंबर 2 नानपारा मोतीपुर श्री अरविंद सिंह क्षेत्र नंबर 1 सदर विवेक सिंह चौहान चालक जावेद हुसैन प्रधान आबकारी सिपाही सुभाष पांडे मोहम्मद हसीन खान ज्योति प्रकाश यादव मोहम्मद शब्बीर आबकारी सिपाही अभय सिंह शेर अली गुड्डू द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण व भारी मात्रा में लगभग 2500 लीटर मौके पर नष्ट की गई वही 500 लीटर सोतया नाला के पास सुंदर पुत्र विश्राम के अवैध कच्ची शराब खेत में प्राप्त किया गया जहां मौके से फरार मुल्जिम आबाकारी अधिनियम अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है अभियुक्तों की तलाश जारी है