28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

55 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार थाना रुपईडीहा

जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

कल दिनांक 11.10.2019 को स्मैक तस्करी व अन्य तस्करी के रोकथाम हेतु थाना स्थानीय पर गठित टीम एंव एस0एस0वी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर भारत से नेपाल राष्ट्र ले जाकर नाजायज स्मैक को बेचने हेतु ले जाते हुए अभियुक्त मुबारक पुत्र साकिर निवासी मो0 किला थाना नानपारा जनपद बहराइच के पास से 55 ग्राम नाजायज स्मैक सहित रोडबेज बस स्टाप कस्बा रुपईडीहा के पास से समय करीब 23.20 रात्रि हिरासत पुलिस में लिया गया तथा उपरोक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 371/19 धारा 8/21 एनडीपीएस0 एक्ट में न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।
*नाम पता अभियुक्तः-*
1. मुबारक पुत्र साकिर निवासी मो0 किला थाना नानपारा जनपद बहराइच।
*नाम पता गिरफ्तारी टीमः-*
1. उ0नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार मिश्र थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
2. कां0 अशोक कुमार यादव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
3. कां0 फुल्लर प्रसाद थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
4.निरीक्षक श्री रमेश कुमार ग्वाला 42 बी वाहनी सी समयवाय थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
5. आरक्षी सामान्य रमेश यादव 42बी वाहनी सी समयवाय थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
6. आरक्षी सामान्य सगीर अहमद 42बी वाहनी सी समयवाय थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
7. आरक्षी सामान्य मोहन 42बी वाहनी सी समयवाय थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें