जितेन्द्र सिंह (विकास)नदीम चौधरी न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
रूपईडीहा। बीत4/5/अप्रैल की आधी रात मे पुलिस व एसएसबी के जवानो ने कस्बे के एक युवक को 55 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। इस सम्बध मे जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र ने बताया कि रात एक बजे मेरे साथ एस आई उमाकांत मिश्र, का0 अशोक कुमार यादव, रमेश कुमार यादव, व एसएसबी रूपईडीहा बीपीओ के इस्पेक्टर अरूण कुमार , क0 संजीत कुमार गुप्ता व राम सुधारे भारती गस्त कर रहे थे इतने मे कस्बे के नई बस्ती स्थित मस्जिद के सामने वाली गली से एक युवक गुजर रहा था। इसे रोककर इसकी तलाशी ली गई तलाशी के दौरान इसके पैन्ट की जेब से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक की पहचान एजाज पुत्र मेराज निवासी नई बस्ती के रूप मे हुई है। स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय कीमत 55 लाख रुपये आंकी गई है। एनडीपीएस की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर एजाज को जेल भेज दिया गया है।