बहराइच,NOI। पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल निर्देशन व आदर्श आचार संहिता के आदेशों व निर्देशों के अनुपालन में अपने निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत दिनांक12.02.2017 को कानून व्यवस्था,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में थाना मोंतीपुर पुलिस तथा फ्लाइंग स्कावायड टीम द्वारा समय लगभग 14:35 पर कुड़वा बैरियर से 01 कार 02 ब्यक्तियो के पास से 55,71,125 रुपये का नेपाली कैरेन्सी बरामद किया गया है ।
कार चालक नें अपना नाम जसवन्त मिश्रा पुत्र गनेश प्रसाद मिश्र निवासी पोखरा थाना रुपईडीहा बहराइच तथा दूसरे नें अपना नाम विमल साहू पुत्र सुन्दर लाल साहू निवासी मोहल्ला मुनीरगंज रुपईडीहा बहराइच बताया है।