28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

यूपी में सोमवार को कोविड-19 के मिले 572 नए केस, 34 लोग डिस्चार्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 572 नए मामले दर्ज किए हैं। इस दौरान 34 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल, हॉस्पिटलाइजेशन रेट लो है, जो थोड़ी राहत की बात है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,261 है। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 16,87,930 लोगों की रिकवरी हुई है। रविवार को प्रदेश में 1,47,851 सैंपल की जांच की गई। वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है और आज से 15-18 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। अब तक 87.16 प्रतिशत योग्य आबादी को पहली डोज़ लग गई है और 50.26 प्रतिशत को दूसरी डोज़ लग चुकी है।

राज्य में अभी तक ओमीक्रोन वैरिएंट के 8 मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ओमीक्रोन को लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना का यह वैरिएंट तेजी से फैलता तो है लेकिन बेहद कमजोर होता है। यह वायरल फीवर की तरह है लेकिन फिर भी इससे सावधान रहने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अभी तक सिर्फ 8 मामले ओमीक्रोन के आए हैं, जिनमें से 3 पहले ही निगेटिव हो गए हैं। बाकी के मरीज आइसोलेशन में हैं। योगी ने बताया कि प्रदेश में 2 हजार 261 कोविड के मामले ऐक्टिव हैं। इनमें से 2100 से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं। यहां फिलहाल 355 ऐक्टिव मामले हैं। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें गाजियाबाद में यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें