नई दिल्ली, एजेंसी । जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी 6 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपनी एक और नई कार A3 उतारने जा रही है। ऑडी इस कार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। भारत में कंपनी इस कार का अपग्रेटेड वर्जन लॉन्च कर रही है। आइए जानतें है इस कार की खूबियां…
ऑडी ए3 में 2 लीटर का टीडीआई डीजल और 1.4 लीटर का टीएफएसआई इंजन लगा है। यह इंजन 150 एचपी की अधिकतम शक्ति देता है। इसमें 7 स्पीड एस ट्रॉनिक गियरबॉक्स दिया गया है। जिसमें ड्राइव और स्पोर्ट का विकल्प है।
ऑडी की ये कार भले ही सेडान है लेकिन अपनी शक्ति का पूरा प्रदर्शन यह 1.4 लीटर वाले टीएफएसआई इंजन से करती है। कंपनी दावा करती है कि यह 0 से 100 किमीप्रघं की गति महज 8.2 सेकंड में पकड़ लेती है।
भारत में बड़ी कार का मतलब कम माइलेज वाली कार समझा जाता है, लेकिन यह कार आपके इस मिथक को तोड़ती है। आपको इस बात का ताज्जुब होगा कि ऑडी A3 आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी क्योंकि कंपनी का दावा है कि इस कार का माइलेज 19.20 किमी प्रति लीटर है।
कार की अन्य खूबियां-
7 इंच रिट्रैक्टेबल स्क्रीन
एलईडी हेडलाइट्स विद रियर डायनेमिक टर्न इंडीकेटर
ऑडी साउंड सिस्टम
क्रूज कंट्रोल विद स्पीड लिमिटर फंक्शन
पैनोरेमिक सनरूफ
मिलानो लेदर सीटें
इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल फ्रंट सीटें
-ड्यूल जोन एयरकंडीशनिंग सिस्टम विद सन पोजीशन सेंसर
-ऑटो रिलीज फंक्शन
-ड्राइवर इंफोटेनमेंट सिस्टम
-एमएमआई नेवीगेशन
-स्टोरेज पैकेज
-इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल एक्सटीरियर मिरर
-ऑडी फोन बॉक्स विद वायरलेस चार्जिंग
-ऑडी पार्किंग सिस्टम रियर व्यू कैमरे के साथ