नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ ही ओमिक्रोन ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी में कोविड की तीसरी लहर आ सकती है। जो प्रतिदिन 1.5 से लेकर 1.8 लाख नए मामले आ सकते है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6,906 कोरोना रोगियों की रिकवरी हुईं है और 318 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश के 15 राज्यों में ओमिक्रोन के मामले आ चुके है। इसके साथ ही ओमिक्रोन से संक्रमित मामलों की संख्या 213 पहुंच गई है। ओमिक्रोन के कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 90 लोग डिस्चार्ज हो चुके है। बता दें कि दिल्ली में नए वैरिएंट के 57 मामले दर्ज किए जा चुकी है। इनमें से 17 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 54 संक्रमितों में से 28 लोगो डिस्चार्ज हुए है। तेलंगाना में 24 मामले अभी भी सक्रिय है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमित मामलों में संख्या बढ़कर 3,47,58,481 पहुंच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,41,95,060 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 78,190 हैं, जो कि 575 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी दर बढ़कर 98.40 प्रतिशत हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 4,78,007 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी है। जिसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 57 लाख डोज लोगों को दी गई है। इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,38,95,90,670 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 12,29,512 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 66,73,56,171 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।