28 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

60 लाख की कर चुका है ठगी।फ़र्ज़ी आईपीएस के पास से आईपीएस की वर्दी समेत कई चीजें बरामद।

*स्लग:-इटावा पुलिस ने 1 फ़र्ज़ी आईपीएस को किया गिरफ्तार।फ़र्ज़ी आईपीएस की पत्नी इटावा के सिविल लाइन्स थाने में बतौर कांस्टेबल तैनात है।*

एंकर,

इटावा:-वाहन चेकिंग के दौरान इटावा पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया।
पति फ़र्ज़ी आईपीएस व पत्नी सिविल लाइन्स थाने में महिला काँटेबल है।आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहनकर लोगो से धन उगाही और रौब झाड़ता था।
ठगी के मामले में 2010 में मैनपुरी जनपद में पहले भी जेल जा चुका है फर्जी आईपीएस।

मुखविर की सूचना पर चेकिंग में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी।चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच व थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने रंगे हाथों वर्दी पहने हुए फ़र्ज़ी आईपीएस को गिरफ्तार किया।पुलिस विभाग में भर्ती और मुकदमो में विवेचना के नाम पर लोगो से 60-70 लाख की ठगी कर चुका है फर्जी आईपीएस।

पुलिस ने फर्जी आईपीएस के पास से आईपीएस की वर्दी,कैप,बेल्ट,नेम प्लेट, वर्दी के जूते,आईपीएस की वर्दी में फोटो,सब इन्स्पेक्टर की वर्दी में फोटो,दो मोबाइल,आईपीएस के बैज,सीटी, डोरी,बरामद किया।

फ़र्ज़ी आईपीएस के कई बड़े बड़े लोगों के साथ है फ़ोटो।
कई महत्पूर्ण प्रोग्राम्स में भी के चुका है हिस्सा।

कुछ दिन पूर्व खुद इटावा पुलिस ने इस फ़र्ज़ी आईपीएस के साथ फोटो खिंचवाए थे व सम्मान भी किया था।
इस बात और एसएसपी ने जांच की बात कही है।

जोगेंद्र उर्फ अमित यादव पुत्र राजवीर सिंह निवासी घौसाई थाना सिरसागंज फ़िरोज़ाबाद को किया गया गिरफ्तार।फ़र्ज़ी आईपीएस की पत्नी सिविल लाइन थाने में बतौर महिला काँटेबल तैनात।
कई घंटों की पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ लगे कई मत्वपूर्ण बिंदु।
इटावा एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने बताया कि फ़र्ज़ी आईपीएस बनने के बाद अमित ने कई स्तर के लोगो से मदद ली है जिनकी भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।

सिविल लाइन्स थाने की महिला काँटेबल व फ़ज़ी आईपीएस की पत्नी से भी पूछताछ जारी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें