28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

60 वर्षीय बृद्ध महिला के साथ युवक ने किया रेप ।

Sulg-
रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
स्थान-सीतापुर यूपी

Anchor-यूपी सीतापुर के सिधौली कोतवाली इलाके के एक  गांव में एक 60  वर्षीय  बृद्ध महिला के साथ एक युवक ने जबरन दुराचार किये जाने  का मामला प्रकाश में आया है  ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जम कर पिटाई कर कोतवाली लाये और पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने घायल आरोपी और  पीड़ित महिला को   मेडिकल के लिए  सीएचसी भेज जहाँ से गम्भीर हालत में आरोपी को जिला अस्पताल  रिफर किया गया है । 
बताते है चलें कि कोतवाली के अलदादपुर गांव में खेत गयी एक साठ वर्षीय विधवा महिला  को पिछले  छह महीने से अपने  रिस्तेदार जीजा  के घर रह रहे      मनीष  35 वर्षीय निवासी छोटी पुरवा थाना अटरिया  ने  दबोच लिया और जबरन  दुराचार किया और मरणासन्न हालत में छोड़ कर  फरार कर  हो गया   गम्भीर हालत में महिला गॉव पहुची  और  आपबीती बताई । जिससे  दर्जनो महिलाएं व पुरुष आरोपी के रिस्तेदार  के घर पहुच गए  बताते है कि मामले की जानकारी होने पर  आरोपी मनीष  पीछे के भाग गया ।  आरोपी को भागता देख ग्रामीणों ने उसे दौड़ा कर  पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी  और लगभग दो किलोमीटर बीके फासले पर स्थित पकड़े गए आरोपी को जूतों चप्पलों से पिटाई करते हुए कोतवाली लाई और कोतवाली के भीतर भी जम कर चपल्लो से पीटा कोतवाल सजंय कुमार  ने आरोपी को कस्टडी में लेते हुए इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया  जहाँ से उसे गम्भीर हालत म जिला अस्पताल भेज दिया और पीडित  व्रद्ध महिला को मेडिकल के लिए  भेज दिया कोतवाल संजय कुमार  ने बताया  पीड़िता के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें