नई दिल्ली,एजेंसी । दक्षिणी पश्चिमी जिला के पालम इलाके में एक आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से एक 60 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म के वारदात को अंजाम दिया है। पर आरोपी के धमकाने के कारण वारदात की जानकारी पीड़िता ने अपने परिवार को न दे कर अपनी एक सहेली को दी। उसी सहेली ने यह बात अपनी एक शिक्षिका को बताई।
इसके बाद शिक्षिका ने पीड़िता के पिता से संपर्क उन्हें इसकी जानकारी दी। पीड़िता के पिता की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पर मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। इसके बाद सोमवार देर रात लोगों ने उसकी गिरफ्तारी के लिये जम कर हंगामा भी किया।
जानकारी के अनुसार यह वारदात 9 मई की है। 14 वर्षीय पीड़िता छात्रा पालम इलाके में अपने पिता के साथ रहती है। छात्रा की मां नहीं है। वह इलाके के ही सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा है। वहीं आरोपी बुजुर्ग महेंद्र सिंह (60) का छात्रा के घर के पास ही स्टेशनीरी की दुकान है। घटना के दिन छात्रा उसके स्टेशनरी की दुकान में कुछ लेने के लिए गई थी। आरोपी ने उसे अपनी दुकान के अंदर आकर सामान ले जाने के बाहने बुलाया।
इनकार करने पर आरोपी उसका हाथ पकड़ खींच कर अंदर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने यह बात किसी को भी न बताने की धमकी दी। इससे वह डर गई। दूसरे दिन जब वह स्कूल गई तो इसकी जानकारी अपनी एक सहेली को दी। उसी सहेली ने स्कूल की एक शिक्षिका को पीड़िता के साथ हुए वारदात के बारे में बताया।
जब शिक्षिका ने पीड़िता के पिता को बुला कर इसकी जानकारी दी तो सामाजिक बदनामी के नाम पर पहले तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करने से इनकार कर दिया, फिर समझाने पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया इसके बाद स्थानीय लोगों ने जब पुलिस पुलिस पर दबाव बनाया तब पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा मामला दर्ज किया। साथ ही सोमवार को ही उसका मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी करवाया।