नई दिल्ली, एजेंसी।60 सालों में ये पहली बार हुआ है जब इटली फुटबॉल वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा. चार बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने वाला इटली 2018 में रूस में होने वाले वर्ल्ड कप में नहीं खेल सकेगा. क्योंकि फीफा वर्ल्ड कप में एंट्री के लिए खेले जाने वाले क्वालिफायर प्लेऑफ मुकाबले में इटली को स्वीडन से हार का मुंह देखना पड़ा है. स्वीडन ने 1-0 के एग्रीगेट अंतर से इटली को हरा दिया है.मिलान में अपने घरेलू मैदान पर इटली ने 90 मिनट के खेल में एक भी गोल नहीं किया और मैच ड्रॉ हो गया. वहीं 2006 के बाद ये पहला मौका है जब स्वीडन की टीम वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर सका है.
कैसे हारा इटली?
दरअसल क्वालीफायर राउंड में दोनों ही टीम को दो मैच खेलना था. स्वीडन ने क्वालीफायर राउंड का पहला मैच आसानी के साथ 1-0 से जीत लिया. वहीं दूसरे मैच में स्वीडन की टीम शुरू से ही हावी दिखी. 90 मिनट का ये खेल ड्रा रहा. जिसके बाद एग्रीगेट अंतर से इटली को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. इसी हार के साथ इटली के वर्ल्ड कप में पहुंचने की आखिरी कोशिश पर पानी फिर गया. इटली के वर्ल्ड कप में नहीं पहुंचने से फैन में मायूसी छा गई.
नीदरलैंड, यूएस और घाना भी वर्ल्ड कप में नहीं पहुंच सके
वहीं इस वर्ल्ड कप में पहुंचने से पहले सिर्फ इटली ही बाहर नहीं हुआ है, बल्कि नीदरलैंड, यूनाइटेड स्टेट और घाना जैसी बड़ी टीम भी आने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.
सबसे ज्यादा बार कौन सी टीम पहुंची वर्ल्ड कप में?
अबतक सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने वाली टीम में इटली तीसरे नंबर पर है. इटली ने अब तक 14 बार वर्ल्ड कप खेला है. वहीं ब्राजील पहले नंबर पर है. ब्राजील ने अबतक 20 बार वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई है. 16 बार वर्ल्ड कप में एंट्री के साथ जर्मनी दूसरे नंबर पर है.