28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

गृहमंत्री राजनाथ सिंह झाँसी और जालौन में करेंगे जनसभाएं!

लखनऊ । आप सभी को पता होगा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में प्रचार अभियान तेज हो चला है। सभी दल पूरी ताकत से अपनी पार्टी के प्रचार में जुटे हुए हैं। तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 19 फ़रवरी को होने हैं और कुल 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान होंगे।

राजनाथ सिंह आज झाँसी और जालौन में:

बीजेपी भी अपने प्रचार अभियान में ताकत के साथ जुटी हुई है. कई केन्द्रीय मंत्री भी इस दौरान यूपी के विभिन्न जिलों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज जालौन और झाँसी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

राजनाथ सिंह 11.20 बजे और 12.30 बजे जालौन में सभाएं करेंगे। जबकि दोपहर 2 बजे झाँसी में जनसभा को संबोधित करेंगे। बुंदेलखंड में पहुँच चुके चुनाव प्रचार पर सभी दलों की निगाहें रही हैं.। इन इलाकों में किसानों से जुड़े मुद्दे सभी दल उठा रहे हैं। वहीँ पीने के लिए पानी यहाँ के लोगों को मिल पाना चिंता का सबब है। इस चुनाव में सभी ने किसानों को लुभाने का तरीका अपनाया है लेकिन देखना है कि बुंदेलखंड की प्यास बुझाने का वादा कर रहे दलों पर वहां की जनता अपना क्या फैसला सुनाती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें