28 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

64 सफाई कर्मचारी को निलम्बित तथा 20 का वेतन बाधित

बहराइच । जनपद में स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी जायज़ा लेते के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय दीप सिंह के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी (पं.) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा सफाई कर्मियों की तैनाती स्थल पर उपस्थिति और उनके कार्यों की जमीनी जायज़ा लेने के लिए 21 अप्रैल 2017 को चलाये गये सघन निरीक्षण एवं सत्यापन अभियान अन्तर्गत अनुपस्थित एवं कार्यों के प्रति लापरवाही तथा प्रतिदिन सफाई न करने के दोषी पाये जाने के आरोप में 64 सफाईकर्मी निलम्बित तथा 20 सफाई कर्मियांे का वेतन रोका गया। आकस्मिक निरीक्षण एवं सत्यापन के दौरान लापरवाह व उदासीन सफाई कर्मचारी जो विगत कई माह से अपने तैनाती स्थल पर समय से उपस्थित नहीं हो रहे थे और न ही नियमित साफ-सफाई का कार्य कर रहे थे, इनके सम्बन्ध में गठित समिति द्वारा उपलब्ध करायी गयी सत्यापन आख्या के आधार पर उनके विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही करने की संस्तुति की गयी। इसके अलावा जो सफाई कर्मचारी निरीक्षण के दिन अनुपस्थित पाये गये उस दिवस का वेतन बाधित करने की भी संस्तुति की गयी। यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रकाश ने बताया कि वि.ख. कैसरगंज में 16 निलम्बित तथा 04 का वेतन रोका गया है जिसमें राजस्व ग्राम परसेण्डी के आजाद, लालपुर जलालपुर के अनिल वर्मा, उमरी के मृत्युंजय सिंह, इटुहवा (झोपडवा) के राजीव सिंह, सुतौली के श्याम लाल, पवना के विनोद कुमार, जमालुदीन जोत के प्रमोद कुमार, रूकनापुर कला के शुभाशीष गांगुली, एैनीहतिन्सी के पंकज कुमार, कुडौनी के राजेश कुमार, बेरी महेशपुर के अजय कुमार, हतिन्सा समसपुर के तिलक राम, तौकलपुर के रामकुमार, पचम्भा के प्रदीप कुमार, पबही के शहाबुदीन खां व बदरौली के पृथ्वी राज को निलम्बित तथा राजस्व ग्राम भेटिया के राजेश कुमार सिंह, चकपिहानी के नानक प्रसाद, गुलहरिया गाजीपुर के राजेश सोनी का वेतन बाधित करने की कार्यवाही की गयी है। वि.ख. महसी अन्तर्गत 02 सफाई कर्मचारी का निलम्बन तथा 01 सफाईकर्मी की वेतन बाधित करने की कार्यवाही की गयी। जिसमें राजस्व ग्राम आसमानपुर के मुन्शीलाल व महसी के अजीत कुमार को निलम्बन तथा राजस्व ग्राम पूरे प्रसाद की मालती जायसवाल का वेतन बाधित किया गया है।  वि.ख. विशेश्वरगंज अन्तर्गत 02 को निलम्बित किया गया जिसमें राजस्व ग्राम उधरना सरहदी के रामबचन व धौली के राजू आर्य के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। वि.ख. बलहा अन्तर्गत 02 सफाई कर्मी को निलम्बित किया गया है। जिसमें राजस्व ग्राम मधुवन के नन्द कुमार व टेढी के जगमोहन के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। वि.ख. मिहींपुरवा अन्तर्गत 02 निलम्बित किये गये है जिसमें राजस्व ग्राम विश्वनाथ गांव की सावित्री देवी व कटघर की तारा देवी खिलाफ कार्यवाही की गयी है। वि.ख. शिवपुर अन्तर्गत 03 सफाईकर्मी को निलम्बत तथा 01 वेतन रोका गया जिसमें राजस्व ग्राम टिकुवापारा के मनीराम, राजापुर जनूब के अखिलेश कुमार व किशुनपुर मीठा के ब्रम्हादत्त तथा राजस्व ग्राम पथारकला के आज्ञाराम के खिलाफ कार्यवाही गयी है। इसी प्रकार वि.ख. जरवल अन्तर्गत 05 सफाईकर्मियांे के खिलाफ निलम्बन की कर्यावाही की गयी है जिसमें राजस्व ग्राम धवरिया के चन्द्र प्रकाश, जतौरा के उमाकान्त मिश्र, देवीदासपुर के संतराम यादव, एैमा के पवन कुमार सोनी व हिसामपुर की लक्ष्मी खिलाफ कार्यवाही की गयी है। वि.ख. हुजूरपुर अन्तर्गत 08 सफाईकर्मी निलम्बित तथा 01 का वेतन रोका गया जिसमें राजस्व ग्राम शिवनहा के नवल किशोर, जगतापुर की रंजना गौतम, निबुईकला के देवकी सिंह, गाजीपुर कोडरी की आरती देवी, इमलिया के दिनेश कुमार, गौडरिया की रेनू सिंह, जिगनिया छत्रपाल के अशोक कुमार, विशनपुर के यदुनन्दन कुमार तथा राजस्व ग्राम सुर्जनाकला के जंगबहादुर के खिलाफ कार्यवाही की गयी। वि.ख. नवाबगंज अन्तर्गत 02 सफाई कर्मी निलम्बित तथा 01 का वेतन रोका गया जिसमें राजस्व ग्राम बनकुरी के पप्पु व खैरहनिया के जितेन्द्र वर्मा तथा राजस्व ग्राम सहाबा के रामप्रगट के खिलाफ कार्यवाही की गयी। वि.ख. फखरपुर अन्तर्गत 08 के खिलाफ निलम्बन तथा 04 के वेतन बाधित करने की कार्यवाही की गयी जिसमें राजस्व ग्राम कुडासपारा के जितेन्द्र कुमार, सरायजगना के राम नरायन, गौहनिया खुशनूद अहमद, मझारातौकली के जलवरसी, संगवा के शिवकुमार, घुरेहरीपुर के अनिल कुमार, भिलौरा बसंती के कमलेश कुमार व सहबापुर के जगतराम को निलम्बित कर दिया गया तथा राजस्व ग्राम पकौडी के निर्मल दास साहू, रसूलपुर दरेहटा के विजय प्रताप, मूसेपट्टी के अरविन्द व सिपहिया हुलास की सुमन देवी के खिलाफ कार्यवाही की गयी। इसके अलावा वि.ख. पयागपुर अन्तर्गत 07 सफाई कर्मी के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही की गयी जिसमें राजस्व ग्राम कोल्हुआ के सुरेन्द्र कुमार, सरसा के विजय कुमार, पडरी के रामदीन, रायडीह के रविन्द्र कुमार सिंह, पचदेवरा की माधुरी शुक्ला, नूरपुर के मुश्ताक अली व झाला तरहा के अखिलेन्द्र कुमार शामिल है। वि.ख. तेजवापुर अन्तर्गत 01 सफाई कर्मी निलम्बित तथा 05 का वेतन बाधित किया गया है जिसमें राजस्व ग्राम हेमरिया के दुखीराम तथा राजस्व ग्राम सरपतहा के धीरज वर्मा, टेडवासिस्टीपुर के बनवारी, बैरिया के रमेश, कौडहा की रामावती व नौसहरा की अन्जू शामिल है। वि.ख. चित्तौरा अन्तर्गत 02 सफाई कर्मी निलम्बित तथा 05 का वेतन बाधित किया गया जिसमें राजस्व ग्राम गोठी के मो. हसीब व मोहरना के रामकुमार चक्रवर्ती तथा राजस्व ग्राम अहिरौरा के दिनेश कुमार, मसीहाबाद की सुनीता देवी, सुसरौली के तीरथ राम, अधराच के आत्मा राम का वेतन बाधित कर दिया गया है। वि.ख. रिसिया अन्तर्गत 04 सफाई कर्मी को निलम्बित किया गया है जिसमें राजस्व ग्राम भौखारा के गया प्रसाद व अजय कुमार, भगतापुर के दिलीप कुमार एवं बरईपारा की चित्ररेखा शामिल  हैं। 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें