28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

Airtel फ्री में दे रहा है 150GB डाटा, ये है शर्त

Airtel offer 105gb free data to Amazon Fire TV Stick Users

नई दिल्ली, एजेंसी। जियो के लॉन्चिंग के बाद से ही डाटा वार शुरू हो गया है। पहले जहां टेलीकॉम कंपनियां खुद ही कई प्लान ऑफर कर रही थीं, वहीं अब पार्टनरशिप में धमाकेदार ऑफर की पेशकश हो रही है। एयरटेल ने अमेजॉन फायर टीवी स्टिक के साथ 105 जीबी हाई स्पीड फ्री डाटा देने का ऐलान किया है।

अमेजॉन इंडिया ने बुधवार को ‘Amazon Fire TV Stick,’ को लॉन्च किया, जिसके साथ पार्टनरशिप में भारती एयरटेल फ्री ब्रॉडबैंड हाई स्पीड डाटा दे रही है। एयरटेल का यह प्लान उन सभी लोगों को मिलेगा जो अमेजॉन फायर टीवी स्टिक खरीदते हैं। इस ऑफर की वैधता 19 अप्रैल से 18 अप्रैल 2018 तक है। यानी इस अवधि में अमेजॉन फायर टीवी स्टिक खरीदने वालों को तीन महीने तक 35 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। अमेजॉन फायर टीवी स्टिक की कीमत 3,999 है जिसे अमेजॉन से खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा इस टीवी स्टिक पर यू ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ तीन महीने के लिए 240 जीबी डाटा और इरोज नाउ का तीन महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और गाना ऐप का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा एक महीने के लिए वूट पर बिना विज्ञापन वाली स्ट्रीमिंग का फायदा मिलेगा।

क्या है अमेजॉन फायर टीवी स्टिक ?

अमेजॉन फायर टीवी स्टिक गूगल क्रोमकास्ट की तरह ही है जो टीवी के एमचीएमआई पोर्ट में लगेगा, लेकिन यहां आपको क्रोमकास्ट की तरह टीवी चलाने के लिए मोबाइल की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इसके लिए वॉयस रिमोट दिया गया है। यानी आप बोलकर टीवी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके जरिए आप अमेजॉन प्राइम वीडियो को अपने टीवी पर देख सकेंगे। वहीं इसकी स्टोरेज 8 जीबी है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता। इसमें क्वॉड कोर चिप, 1 जीबी रैम और वाई-फाई 802.11एसी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें