28 C
Lucknow
Sunday, February 16, 2025

68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में आज दिनांक 31/01/2018 को cj कोर्ट में होगी सुनवाई!*


मित्रों माननीय सुप्रीम कोर्ट मे कल चेम्बर मे हुई रिव्यू की सुनवाई का अभी तक कोई आर्डर जारी नही हुआ है। जो सम्भवता आज शाम तक आ जायेगा। सभी लोग धैर्य के साथ ईश्वर का ध्यान करे! जिससे भविष्य के लिए कुछ सफलता के रास्ते देश की सर्वोच्च अदालत से खुले! इसके साथ ही लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में डाली गई *याचिका Hirdesh Dubey बनाम state of up की सुनवाई CJ बेंच मे आज होगी! इस केस मे संगठन की ओर से सर्विस मेटर के बरिष्ठ अधिवक्ता नन्दलाल पाण्डेय जी आर्गुमेन्ट करेगे, जिसकी सुनवाई आइटम नं 60 पर होगी* । *दूसरी ओर Vidya charan shukla बनाम state of up केस की भी सुनबाई भी आज  CJ बेंच मे ही आइटम नं 20 पर होगी! इस केस मे आर्गुमेन्ट बरिष्ठ अधिवक्ता एच एन सिंह जी करेगे*।

  साथियों खास बात यह है कि इन दोनो याचिकाओं के बेस की तैयारी मंगल प्रसाद त्रिवेदी जी ने अधिवक्ताओं के चैम्बर मे तीन दिनों तक पूरी मेहनत व कानूनी साक्ष्यों के साथ कराई थी, और इन दोनो याचिकाओ के मजबूत बेस के कारण *आज दिनांक 31/01/2018 को चीफ जस्टिस माननीय भोसले जी और जस्टिस माननीय सुनीत कुमार जी की संयुक्त बेंच इन दोनों केसो की सुनवाई करेगी*।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें