नई दिल्ली, एजेंसी।’बिग बॉस 11′ में आपने अब तक लगभग हर किसी की झगड़ा देख लिया है, हितेन तेजवानी को छोड़कर। बीते एपिसोड में हितेन का गुस्सा भी नज़र आ गया और उन्होंने आकाश को जमकर झाड़ लगाई।
हितेन का यह रूप पहला बार ‘बिग बॉस’ में नज़र आया। हुआ यूं कि शिल्पा और विकास की दोस्ती को आकाश ठीक से पचा नहीं पा रहे और इसी गुस्से में सुबह-सुबह खाने की टेबल पर कुछ ऐसी बात कही कि हितेन भड़क उठे। आकाश ने कहा, ‘मैं सबके सामने कहता हूं कि ये हितेन है न…दादा बनाकर पकड़ लेता है और पीठ पीछे मेरे साथ हंसता है, पर ये तो इंजॉय कर रहा है। सब यहां नाटक हो रहा।’ हितेन ने कहा, ‘नाटक हो रहा है न? हां, ये नाटक ही है और मैं इतना बड़ा नाटक कर रहा हूं कि तेरे जैसे को मैं बचा रहा हूं। चुप रह…मेरे बारे में बोलना मत। मेरे को क्या करना है कब करना है, मैं करके दिखा दूंगा। कल से मैं तुझे देख रहा हूं कि हर बात को नाटक कह रहा है। रात को आकर बोलता है कि ये तो मेरा नाटक था तो रोज नहीं चलेगा ये सब और तू अपना मुंह बंद रख।’
हितेन को इस तरह चीखते देख शिल्पा और अर्शी कॉमेंट्स कर रही थीं और हंस रही थीं। हितेन उनपर भी गुस्साए कि वे ऐसा न करें। आकाश ने घरवालों के सामने मजा लेते हुए कहा, आखिर हितेन ने पहली बार खोला अपना मुंह, जिसपर सभी हंस पड़े।