नानपारा, बहराइच/ सरफ़राज़ अहमद-रविवार को स्थानीय मिथिलेष नन्दिनी रेषमा आरिफ महाविद्यालय की ओर से ग्राम भग्गापुरवा में कार्यक्रमाधिकारी डाॅ0 अनीता शुक्ला के निर्देषन में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प के 5वें दिन कैंप से षिविरार्थियो ने गाॅव में श्रमदान करके सफाई व्यवस्था को अंजाम दिया तथा घर घर जाकर लोगो को स्वच्छ रहने व साफ सफाई के सम्बन्ध में विषेष जानकारी दी।
इसके बाद अपरहन् में कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार एवं ंप्राचार्य डा0 परमानन्द पाण्डेय द्वारा राष्ट्रीय हितो की रक्षा, जनजागरूकता, अपने मतो का प्रयोग से सम्बन्धित विभिन्न बातो पर अपने विचार व्यक्त किये। कैम्प में उपस्थित छात्र/छात्राओं ने अन्ताक्षरी और कविता प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता खेली जों बड़ा रोचक रह। बच्चो द्वारा भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कैम्प मेें सन्दीप कुमार, जन्नतुनिन्नषा, जूही सिंह सहित राम प्रसाद की विषेष सहभागिता रही।