मुंबई। बेगम जान के साथ बॉलीवुड की सबसे दमदार एक्ट्रेस विद्या बालन ने लगातार सातवीं फ्लॉप फिल्म दी है। बेगम जान ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक मात्र 13.35 करोड़ की कमाई की है। वहीं, समीक्षकों और दर्शकों ने भी फिल्म को ज़रा सा भी नहीं सराहा। एक 50 करोड़ कमा कर सुपरहिट.. एक 300 करोड़ में भी FLOP कोई शक नहीं कि विद्या बालन जैसी एक्ट्रेस से एक के बाद एक इतनी फ्लॉप फिल्मों की उम्मीद नहीं थी। लेकिन क्या अब माना जा सकता है कि विद्या बालन का फिल्मी करियर खत्म होने की ओर है।
विद्या बालन ने फरहान अख्तर से लेकर अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, राजकुमार राव.. सभी के साथ काम किया, लेकिन एक भी फिल्म हिट नहीं हो पाई। फिलहाल विद्या के हाथों में दो, तीन और फिल्में हैं। देखना यह है कि उन फिल्मों का क्या हाल होता है।
यहां जानें विद्या बालन की लगातार 7 फ्लॉप फिल्में-
पहली फ्लॉप
साल 2013- घनचक्कर
कोस्टार- इमरान हाशमी
दूसरी फ्लॉप
2014- शादी के साइड इफैक्ट्स
कोस्टार- फरहान अख्तर
तीसरी फ्लॉप
2014- बॉबी जासूस
चौथी फ्लॉप
2015- हमारी अधूरी कहानी
कोस्टार- इमरान हाशमी, राजकुमार राव
पांचवी फ्लॉप
2016- Te3n
कोस्टार- अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी
छठी फ्लॉप
2016- कहानी 2
सातवीं फ्लॉप
2017- बेगम जान ।