इटावा-जसवंतनगर के फक्कड़पुरा मोहल्ले में एक 7 वर्षीय मासूम की दरिंदगी से हत्या के बाद उसका शव खेत मे गहरा गद्दा खोदकर दबा दिया गया।
मासूम का कातिल कोई और नही उसके ही मोहल्ले के एक सख्स था।
पुलिस की माने तो दो पक्षो में रुपयों के लेनदेन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।और हालही में एक सख्स ने दूसरे को धमकी दी थी कि तुम्हे देख लूंगा ।
फिर क्या उसी शाम को धमकी मिले पक्ष का मासूम ग़ायब हो गया।बहुत ढूढ़ने पर भी नही मिला।
तभी मासूम के घरवालों ने थाने में अपने बच्चे की गुमशुदगी का मुकद्दमा पंजीकृत कराया था तथा उसे धमकी देने वाले सख्य का नाम भी पुलिस के समक्ष रखा।
सख की निशानदेही पर पुलिस ने जांच शुरू करदी तथा संदिग्ध को हिरासत में ले लिया।
पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर उसने कबूला की उसने ही मासूम का अपहरण किया है तथा हत्या भी करदी है।
गिरफ्तार सख्स की निशानदेही पर पुलिस उस खेत तक पहुंची जहाँ उसने उस मासूम को गाढ़ दिया था।
पुलिस मुख्यालय द्वारा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची तथा खेत को खोदने पर मासूम को निकाला गया।
पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर जांच शुरू करदी है ।
तथा मृतक मासूम के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बाइट:-