28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

7 साल बाद बलात्कार और हत्या करने वालों को आज मिली सजा

10 जून 2011 को थाना निघासन में सोनम के बलात्कारी और हत्या करने वालों को आज भी सजा

10 जून 2011 को थाना निघासन में सोनम नाम की लड़की की थाना परिसर में बने एक कमरे में बलात्कार कर हत्या करके हत्यारे लाश को कमरे के पास बने एक पेड़ पर गले में रूपट्टा डाल कर लटका कर फरार हो गए थे ,तत्कालीन मायावती की सरकार थी पूरे देश में इस कांड की निंदा की गई थी कई राज नेता ,राहुल गांधी ,उमा भारती ,आज़म खान व् सूर्य प्रताप शाही निघासन आये थे। राज्य सरकार ने इस केस को पहले सीसीआईडी को सौपा गया बाद में सीबीआई को केस हैंड ओवर कर दिया गया। सीबीआई ने तत्कालीन सीओ निघासन ईनायतउल्लाह खान ,सीओ के गनर अतीक अहमद ,दो पोलिसे कर्मी शिव कुमार व् उमाशंकर राम को दोषी करार दिया था
मृतक सोनम का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमे जिला अस्पताल के तीन डॉ , डॉ एके शर्मा ,डॉ एके अग्रवाल व् डॉ एसपी सिंह के पैनल ने अपनी रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं की थी विपक्षियों, व् परिजनों ने सीबीआई से दुबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की , सीबीआई के आदेश पर दुबारा शव को खुदवा कर पोस्टमार्टम कराया गया तो रिपोर्ट में रेप कर हत्या की पुष्टि हुई। शासन ने डॉ एके शर्मा , डॉ एके अग्रवाल व् डॉ एसपी सिंह को निलबित कर दिया गया था
आज लखीमपुर की जिला अदालत ने तीनो डॉ एके शर्मा ,एके अग्रवाल व् एसपी सिंह को हिरासत में लेकर तीन -तीन साल की सजा व् दस -दस हज़ार का जुर्माना लगा कर कार्यवाही कर दी।

बाइट -एसपी यादव (सरकारी वकील )
बाइट-इंतजाम अली(सोनम के पिता)

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें