एजाज अली(न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)
सैफ अली व शफिउल्लाह की रिपोर्ट
दि० 18.11.2020 को कर्मचारी – अधिकारी संयुक्त मोर्चा प्रधान कार्यालय लखनऊ के निर्देशानुसार देवीपाटन क्षेत्र बहराइच डिपो में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को शासन के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम विरोधी नीतियों के बारे में जागरूक किया गया यह जागरूकता कार्यक्रम अनावरत प्रतिदिन क्षेत्र के सभी डिपो में दि०25.11.2020 तक होता रहेगा ।
गेट मीटिंग के उपरांत मोर्चा के क्षेत्रीय पदाधिकारीयो की बैठक की गई । जिसमें सर्व सम्मति से आंदोलन को सकुशल संचालित करने हेतु कुछ पदाधिकारीयो को मनोनीत किया गया है कर्मचारियों अधिकारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी, पी, एन, पाण्डेय, ब्रेजश सिंह, नन्द लाल शर्मा ,अरुण भानु तिवारी, सुशील मिश्रा, मो0 फहीम, समसुद्दीन,मो0मुस्तफा,शाहनवाज खान, संजीव मिश्रा, जुनैद अहमद, राशिद खां आदि मौजूद रहे !