28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

यूपी में एक दिन में आए कोविड में 7695 व लखनऊ में 1115 नए केस, 4 की मौत

लखनऊ। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यूपी में रविवार को कोरोना संक्रमण के 7,695 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 253 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और 4 कोरोना रोगियों की मौत हो गई हैं। उत्तर प्रदेश अपर स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 25,974 है। राज्य में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,37,550 हो गई है। कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक कुल 16,88,648 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 3.46 प्रतिशत हुई है। शानिवार को प्रदेश में 2,22,428 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9 करोड़ 46 लाख 51 हजार 924 सैंपल की जांच की गई है। वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 22,923 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजधानी लखनऊ में 1,115 नए केस आए है। इस दौरान राजधानी में किसी में मौत नहीं हुई है। लखनऊ में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,653 पहुंच गई है। एक दिन में 35 लोगों डिस्चार्ज हुए है। अब तक लखनऊ में 2,36,427 लोग कोरोना मुक्त हो चुके है। वहीं 2,651 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।  इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक 1,149, मेरठ में 715, गाजियाबाद में 922, आगरा में 236, प्रयागराज में 174 और वाराणसी में 437, गोरखपुर में 172 और हरदोई में 41 नए मामले दर्ज किए गए है। बता दें शनिवार को यूपी में 6,411 और लखनऊ में 846 मामले दर्ज किए गए थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें