नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर से 10 हजार के अंदर आने लगे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,774 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8,464 लोगों की रिकवरी हुईं है और 306 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मिले कोविड के नए मामलों से साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की सँख्या बढ़कर अब 3,46,90,510 हो गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,41,22,795 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 92,281 हैं जो कि 560 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट अभी 98.36 प्रतिशत है। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 4,75,434 कोरोना रोगियों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत में अब तक 1,32,93,84,230 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 11,89,459 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 65,58,16,759 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 140 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 17.93 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं।