नई दिल्ली, एजेंसी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड(THDC India Limited) में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए जारी विज्ञापन की जानकारी इस प्रकार है।
पद का नामः जूनियर असिस्टेंट, परिचारक
कुल पदों की संख्याः पदों की संख्या का कोई विवरण नहीं
आयु सीमाः कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष
योग्यताः
-जूनियर असिस्टेंट के लिए 25 शब्द प्रति मिनट की कंप्यूटर टाइपिंग का साथ स्नातक
-परिचारक के लिए 08 वीं पास
अंतिम तिथिः 15 मई, 2017
कैसे करें आवेदनः विज्ञापित पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक भर कर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर भेज दें।
आवेदन भेजने का पताः उपप्रबंधक(कार्मिक एवं प्रशासन) टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड , वीपीएचईपी, अलकनंदा पुरम सियासैण, पीपलीकोटी, जिला चमोली, उत्तराखंड, पिन- 246472
संबंधित वेबसाइट का पताः www.iocl.com