28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

8 बड़े नेताओं को अखिलेश ने दिखाया बाहर का रास्ता!

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और इसके तीन चरण भी पूरे हो गए है। चुनाव आते ही पार्टी नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सभी पार्टियों से कई बड़ें नेताओं ने दल बदल लिए है और सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने भी अपने 8 बड़े नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है।

बगावत करने वाले नेताओं पर हुई कार्यवाई :

समाजवादी पार्टी ने आज अपने 8 बड़े नेताओं को चुनाव खत्म होने के पहले ही बाहर कर दिया है। इनमें कुशीनगर से पूर्व विधायक डा. केपी राय को 6 साल के लिए निकाला गया है। साथ ही विजय प्रताप यादव, अवधेश राय, सुरेन्द्र राय को भी निकाल दिया गया है। इनके अलावा घोसी के संजय, विजय यादव को भी 6 साल के लिए निकाला गया है। देवरिया से सपा नेता दयाशंकर यादव को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

आपको बता दें कि सभी नेता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किये गए है। यह पहली बार नहीं है जब सपा ने नेतओं पर कार्यवाई की हो। पहले भी कई बार कई अन्य नेताओं को भी पार्टी से बाहर किया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें