28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

8 महीने पूर्व में हुई गायब नाबालिक के परिजन ने लगारही दर ,दर फरियाद ।

यूपी के जनपद सीतापुर में
विकासखंड रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम कोठवल में मैकिंन उर्फ बेचाना पत्नी हरे राम की पुत्री रोशनी उम्र 17 वर्ष 8 महीने से गायब है पुलिस के द्वारा कई बार छानबीन करने से भी नहीं मिली। 27-09-2017 को बेचाना ने मोहम्मद रफीक पुत्री शुभ लल्लन पुत्र युसूफ और रिजवान पुत्र इस्लाम के खिलाफ छेड़खानी गैंगरेप और किडनैप का केस दर्ज कराया। जिसमें मुकदमा संख्या 504 354 342 364 376 डी लैंगिक अपराध बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012-3-4 आदि मुकदमे दर्ज कराएं पीड़िता ने कई बार एसपी और मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भी दिए लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित बकरी चराकर अपना जेवन यापन करती है।अंत में पीड़िता ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त करने की बात कही।अंत में पीड़िता ने पैसे इकठ्ठा करके योगी सभा में जा पंहुची। तब जाकर पुलिस महकमा दौड़ भाग करने लगा ।
बाइट-सीओ महमूदाबाद

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें