8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल संघ ने पूर्ण कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन।
शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:- मितौली खीरी उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर तहसील मितौली इकाई द्वारा 8 सूत्री मांगे न माने जाने व एस्मा लगाएं जाने के विरोध में पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया गया
मितौली शाखा के द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर लेखपाल संघ इकाई मितौली के द्वारा 8 सूत्री मांगे न मानी जाने के विरोध मे व सरकार की हठधर्मिता एवं एस्मा लगाए जाने के विरोध मे तहसील के समस्त लेखपाल एकजुट होकर संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया गया धरना स्थल पर अध्यक्ष रामदास दीक्षित व मंत्री अरविंद कुमार मिश्र उपस्थित रहे मितौली शाखा के अध्यक्ष दीक्षित जी ने लेखपालों को संबोधित करते हुए कहा की 8 सूत्री मांगे जब तक मानी नहीं जाएंगी तब तक हम सब एकजुट होकर कार्य विरोध करते रहेंगे हमारी मांगे वेतन उच्चीकरण, आधारभूत सुविधाएं, पेंशन विसंगति ,भत्तों में वृद्धि, राजस्व परिषद द्वारा प्रस्तावित राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2017 को कैबिनेट की मंजूरी दिलाना, लैपटॉप तथा स्मार्टफोन फोन उपलब्ध करना हमारी मांगे हैं इस अवसर पर रामदत्त अवस्थी ,राम मोहन अवस्थी अनिल श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्त, शिवकुमार सिंह, लालता प्रसाद, राम गोविंद राणा ,बृजेश मिश्र, रमेश कुमार, राजीव अवस्थी, देवेश गिरि ,आदि लेखपाल उपस्थित है