28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में लैंडस्लाइड होने के कारण हुई 8 लोगो की मौत

एजेंसी | जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को एक लैंडस्लाइड होने से लगभग 8 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से NDRF की टीम ने रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है. घटना महाबलेश्वर घाटी की पहाड़ी के पास हुई थी. जहां एक चट्टान लेकर नीचे आ गिरी जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

दरअसल आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिलें हुई आज लैंडस्लाइट की घटना में मृतकों के परिजनों कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने 50 हजार रुपए की मदद करने का आदेश दिया है. मिन्हास ने बताया कि बारिश से जुड़ी घटनाओं में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तीन अन्य अभी भी बानी तहसील में ढहे घर के मलबे में फंसे हुए हैं. लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के लिए 50,000 रुपये और घायलों के लिए 25,000 रुपये की तत्काल राहत मंजूर की गई है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें