28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

यूपी में कोविड-19 के मिले 552 व लखनऊ में 80 नए मामले, एक की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है। प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 552 नए मामले सामने आए है, जबकि 37 कोरोना रोगियों को इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। इस दौरान देवरिया में एक मरीज की मौत हुई है। यह 22 दिनों के बाद पहली मौत है।

राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के 80 नए मरीज मिले है। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में 117, गाजियाबाद में 93, मेरठ में 54, वाराणसी में 23, आगरा में 28, प्रयागराज में 11, अलीगढ़ और मुरादाबाद में 14-14, मथुरा में 8, कानपुर नगर में 10, सहारनपुर में 9, महराजगंज में एक, बरेली में 7, झांसी में एक, बुलंदशहर, देवरिया, बाराबंकी और मुजफ्फरनगर में 5-5, अमरोहा में 4, अयोध्या में 8, शाहजहांपुर में 3, गोरखपुर में 2, रामपुर में एक, बागपत में 4, चंदौली में 4, रायबरेली में 3, औरैया में एक, बलरामपुर में एक, गोंडा में 3, शामली में 2, बदायूं में 3, बिजनौर में 4, हापुड़ में 4, संभल में 2, सीतापुर में दो, अमेठी में 3, बस्ती, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, हाथरस, मैनपुरी, मिर्जापुर और कुशीनगर में एक-एक मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 1,725 हो गई है और संक्रमण की दर 0.058 फीसदी है और रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में 1.78 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई। विभाग के अनुसार, प्रदेश में कोविड टीकाकरण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में अब तक 87.05 फीसदी को पहली और 50.11 फीसदी को दोनों डोज दी जा चुकी है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई ने बताया कि कुल एक करोड़ 40 लाख बच्चों केटीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अब तक प्रदेश के 20 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की डोज दी जा चुकी है, जिसमें 12 करोड़ से अधिक को पहली और सात करोड़ से अधिक को दूसरी डोज दी चुकी है। 18 वर्ष से अधिक आयु की 50 फीसदी आबादी का टीकाकरण पूरा किया जा चुका है। प्रदेश में करीब 10 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स और 10 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज दी जाएगी।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें