28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

देश में एक दिन में आए कोविड-19 के 8318 नए मामले, 465 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लेकिन दूसरे देशों में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने से भारत में अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,318 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 10,967 लोग डिस्चार्ज हुए और 465 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,39,88,797 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। भारत में रिकवरी दर अब बढ़कर 98.34 प्रतिशत हो गई है। वहीं देश में कुल सक्रिय मामले की संख्या 1,07,019 हैं। अब तक 4,67,933 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी है। जिसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों को में 73.58 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। अब तक 1,21,06,58,262 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 9,69,354 सैंपल टेस्ट किए गए है। अब तक कुल 63,82,47,889 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें