28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

84 कोसीय परिक्रमा के पहले जिला अधिकारी ने क्षेत्र का लिया जायजा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-सीतापुर सन्दना विश्व विख्यात नैमिष की धरती पर 84 कोसीय परिक्रमा के पहले पड़ाव स्थल कोरौना का जिलाधिकारी द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया गया।
दूसरे पड़ाव स्थल कोरौना पहुचे डीएम अखिलेश तिवारी के साथ कप्तान एल आर कुमार सीडीओ संदीप कुमार जिला सूचना अधिकारी उपजिलाधिकारी मिश्रिख राजीव पांडेय तहसीलदार ने पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान डीएम ने एसडीएम राजीव पांडेय को मंदिर के आसपास लगे कटीले तारो पर लाल कपड़ा लगाने को कहा जिससे परिक्रमार्थियों को कटीले ब्लेड्युक्त तारो से असुविधा न हो, मेले में साधुओं को केरोसिन बंटवाने को लेकर सप्लाई इस्पेक्टर व क्षेत्रीय लेखपाल व सचिव को बंटवाने के निर्देश दिए। प्रधान व सचिव की निगरानी में मोबाइल टॉयलेट लगवाने के निर्देश दिए ।वही पड़ाव स्थल पर पीने के पानी की समस्या को लेकर नलों की संख्या पर्याप्त न होना ग्रामीणों ने बताया

तो डीएम ने प्रधान से 14 वे वित्त से नल लगवाने को कहा तो प्रधान ने बताया कि 14 वे वित्त से नल लगवाने प्राविधान में संशोधन कर दिया गया है।जिसपर डीएम ने क्षेत्रीय विधायक से बात कर नल लगवाने को एसडीएम से बात करने को कहा।
इस मौके पर ब्लॉक से एडीओ पंचायत लेखपाल प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें