28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

84 बोटा जामुन की लकड़ी बरामद एक गिरफ्तार



बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI।बहराइच से सटे जनपद श्रावस्ती के जंगल व उसके आसपास से अवैध रूप से कीमती लकड़ी की अवैध कटान करके बाहर भेजने के गोरख धंधे का भण्डा फोड़ किया गया है जिसके अंतर्गत गलत तरीके से  इकठ्ठा की गई इस अवैध लकड़ी के बारे में सूचना मिलने पर श्रावस्ती जनपद की स्पेशल टीम ने लकड़ी को बरामद करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है।जानकारी के मुताबिक थाना मल्हीपुर के लक्ष्मनपुर कोठी गांव (राप्ती बैराज) मार्ग के किनारे कीमती जामुन के बोटे अवैध रूप से काटकर एकत्र किये गये थे जिसकी भनक स्पेशल पुलिस टीम को हुई और उसके आधार पर टीम के निरीक्षक  राम यतन वरूण, उपनिरिक्षक बेद प्रकाश शर्मा, कांस्टेबल अखण्ड प्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र यादव, शिवकुमार यादव जमुनहा पुलिस चौकी प्रभारी नितिन उपाध्याय के साथ छापे मारी करके 84 बोटा जामुन की लकड़ी बरामद की गई है।इस सम्बंध में इसी गांव निवासी शब्बीर अहमद पुत्र घसीटे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें