न्यूज़ वन इंडिया, डेस्क ।NOI
आज ये बात काफी महत्वपूर्ण हो गई है कि हमे और आपको भी पता चले के हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है तो आखिर क्यों है,हमे ये भी जानने का हक़ है कि आज जिस तरह की राजनीति हो रही है उसकी वजह क्या है क्यों आज हमारे बीच दूरी बढाई जा रही है और क्यों हमे पुरानी बातों को याद दिला दिला के भड़काने का प्रयास किया जा रहा आखिर इस नफरत भरी राजनीति की असल वजह है तो वो क्या है,और आखरी में मगर सबसे महत्वपूर्ण बात वो ये है कि इस पूरे मसले पर आज मीडिया किस तरह की रिपोर्टिंग कर रहा है क्या वो सच दिखाता है या ये भी वही दिखाता है जिसे दिखाए जाने का इस पर दबाव होता है और भारत का युवा वर्ग इसके लिए कैसी सोच रखता है कैसे वो सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालता है इन सभी सवालों के जवाब तलाशने के लिए आपको यहां आना होगा।
आपको फिर एक बार बता दें कि यंग इंडिया के सौजन्य से लखनऊ के इंदिरा नगर(मुंशी पुलिया)के प्रयत्न आइएएस के कोचिंग के प्रांगण में दिनांक 9 सिंतबर 2018(रविवार)दोपहर दो बजे सें लोकतंत्रःनफरत की राजनीति,विरोधाभास और मिडिया विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया हैं।जिसमें देश और लखनऊ के तमाम शोशल एक्टिविस्ट और पत्रकार सहित कई संवेदनशील लोग शिरकत करेंगे।जिसमें पिसीपिटी के संस्थापक अमिक जामेई,छात्र नेत्री पुजा शुक्ला,आईआईटी रुड़की से पढें अनमोल चंद्रा,पत्रकार इरफान शाहिद,अबराहम मेराज,रणविजय सिहं, सामाजिक कार्यकर्ता हनिफ खान,प्रदिप चौधरी, अरपन उपाध्याय, लेखक विशाल ,अनुभव, अभिलेख के अलावे तन्मय प्रकाश, भी मौजूद रहेंगे।