जितेन्द्र सिंह (विकास)न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपाराआदर्श थाना रुपैडिहा प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा मुखबिर खास की सुचना पर आज दिनांक 14.08.2019 को उ0नि0 रबीन्द्र प्रसाद मय हमराही आरक्षी चन्दन नाथ आरक्षी राम प्रवेश यादव के तलाश वांछित अभियुक्त त्रिवेणी लाल उर्फ लगंड पुत्र प्रेम लाल निवासी टिकुईया दा0 लखैय्या थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच सम्बन्धित मु0अ0सं0 307/19 धारा 60/63 आवकारी एक्ट को समय करीब 03.15 बजे भोर में एक अन्य साथी के साथ नेपाली कर्णाणी शराब 90 शीशी व साथी सुनील कुमार पुत्र मुन्नालाल लोधी निवासी लखैय्या थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के पास से 100 शीशी नेपाली कर्णाली शराब पुनः बाबागंज से जमोग रोड पर गिरफ्तार कर उक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 311/19 धारा 60 /63 आवकारी एक्ट बनाम सुनील कुमार उपरोक्त व मु0अ0सं0 312/19 धारा 60/63 आवकारी एक्ट बनाम त्रिवेणी लाल उर्फ लगंड के विरुद्ध पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त के न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया* ।