28 C
Lucknow
Monday, December 30, 2024

बहराइच में दिखा ताइक्वांडो सीखने व देखने का उत्साह

एजाज अली ब्यूरो चीफ (न्यूज़ वन  इंडिया बहराइच)

आज दिनांक 10 01 20 को डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से एक कलर बेस्ट प्रमोशन टेस्ट का प्रोग्राम पंचवटी होटल में रखा गया, जिसका उदघाटन राकेश टेकरीवाल ने किया, जिसमें स्टेडियम महिला कॉलेज पयागपुर नानपारा जरवल कई जगह के बालक एवं बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

पंचवटी होटल मैं बेल्ट प्रमोशन प्रोग्राम में अभिभावकों का जमावड़ा हो गया जिसे देखकर लग रहा है कि मेरा बहराइच भी किसी चीज में पीछे नहीं रहा अपने बेटे बेटियों खास करके बेटियों को सेल्फ डिफेंस में देखना चाहते हैं सभी पेरेंट्स !!एक पैरंट्स से बात करने पर उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो से अच्छा कोई गेम नहीं है इसमें शारीरिक फिटनेस भी बनी रहती इसमें बालक बालिका खुद अपनी रक्षा करने में सक्षम हो जाते हैं उन्होंने यह भी कहा की इससे अच्छा कोई गेम नहीं है सभी अभिभावकों ने ताइक्वांडो की बहुत प्रशंसा की इसकी लोकप्रियता को बढ़ते देखकर लोगों ने इसरार अली, व एजाज अली, को बधाई दी और कहां इससे अच्छा प्रोग्राम आज तक बहराइच में नहीं हुआ आप सभी ताइक्वांडो एसोसिएशन के लोग बधाई के पात्र हैं

 

एसोसिएशन के सदस्य वह पदाधिकारी इसरार अली एजाज अली राकेश गुप्ता शाकिर अली, तसनीम अहमद, मो0सलमान, उर्वशी, संगीता, तहसीन बानो, हामदा बेगम,मो0अफ़ाक ,सागर आर्य नित्यानंद सूर्य प्रकाश सभी लोग अपने प्रोग्राम को सफल देखकर खुशी जाहिर की और आगे इससे अच्छा प्रोग्राम और बालक बालिकाओं को बेहतर ट्रेनिंग देने का संकल्प लिया !

इस मौके पर मोहम्मद रईस अख्तर जोकि बहराइच में 25 साल पहले ताइक्वांडो की न्यू डाली थी उनका सपना था बहराइच जिले में ताइक्वांडो का स्कोप पूरी तरह हो आज अपने सपने को साकार देखते हुए उन्होंने अपने शिष्यों की बहुत सहारना की और खुशी प्रकट की इस मौके पर आलोक सिंह ने भी सभी को बहुत-बहुत बधाई दी ! इस प्रोग्राम के संचालक इसरार अली एजाज अली राकेश गुप्ता शाकिर अली ने भी सब से अपील की कि मेरे गेम ताइक्वांडो को बढ़ाने में चढ़कर हिस्सा लें और आगे आकर हर संभव मदद डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन की करें !!

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें