28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से 10 की मौत, कई घायल

एजेंसी |  उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हो गया है। यहां अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं। इस बात की पुष्टि चमोली एसपी परमेंद्र डोभाल ने की है। उन्होंने बताया, ‘चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

ये हादसा चमोली अलकनंदा नदी तट पर नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लान में बिजली करंट दौड़ाने से हुआ है। इसमें पहले 20 से अधिक लोगों के झुलसने की खबर सामने आई थी। बाद में इतनी बड़ी संख्या में मौतें हो गईं। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले युवक की रात में मौत हुई थी और सुबह पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची तो इस दौरान मृतक के परिजनों समेत अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। कहा जा रहा है कि इसी दौरान वहां करंट फैला और मौजूद लोग चपेट में आ गए।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें