नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में खेमे से नाराज चल रहे ने रविवार को चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी से बर्खास्त हुए प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव जैसे नेताओं से वापसी पर बात चल रही है। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी नेताओं ने कुमार के इस दावे को खारिज कर दिया। बता दें कि पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में फाउंडर मेंबर्स में शामिल रहे दोनों नेताओं को अप्रैल, 2015 में आप से निकाला गया था।
AAP को एंटी वायरस की जरूरत है: विश्वास
वालंटियर्स से बातचीत में विश्वास ने कहा, “अगर कोई दूसरे दल में नहीं गया है और वापसी चाहता है, अगर किसी ने राजनीतिक दल बना लिया है और विलय चाहता है तो सकता है। लिस्ट बहुत लंबी है। सुभाष वारे से लेकर अंजलि दमानिया तक, मयंक गांधी, धर्मवीर गांधी से लेकर प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव तक। ऐसे नेताओं के साथ बात वालंटियर्स बात कर रहे हैं। अपनी गलतियों के लिए हम उनसे माफी मांग लेंगे।”
– कुमार ने पार्टी दफ्तर में कहा कि लड़ाई भीषण है। कई महारथी अभिमन्यु का वध करना चाहेंगे। पार्टी में कुछ एंटी वायरस लगाए जा रहे हैं। ये एंटी वायरस कार्यकर्ताओं के हैं। कार्यकर्ता सच-सच बताएंगे कि संगठन में कहां दिक्कत है और विधायक कैसा काम कर रहे हैं? ये एंटी वायरस पार्टी को ‘बैक टू बेसिक’ की ओर लाने के लिए है।
– 26 नवंबर को पार्टी के फाउंडेशन डे पर कुमार विश्वास ने रामलीला मैदान में एलान किया था कि वह हर रविवार को पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे। इसी के तहत उन्होंने कई राज्यों से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
व्यक्तिगत हमलों पर नहीं बोलूंगा
– विश्वास ने कहा कि पार्टी के उद्देश्यों को लेकर वह बार-बार आवाज उठाते रहे हैं। हालांकि, इससे कुछ नेताओं को एतराज होता है, उन्हें इसकी चिंता नहीं है। वह तो केवल रामलीला मैदान के करोड़ों लोगों के सपने पर ध्यान देंगे। व्यक्तिगत हमले पर कुछ नहीं बोलूंगा।
विवादित वीडियो पर बोले- गुस्से में था
– तीन दिन पहले आए एक विवादित वीडियो मामले में कुमार विश्वास ने माफी मांगी है। विश्वास ने बताया कि 6 महीने पहले एक मुखौटे के जरिए मुझ पर नीच आरोप लगाया गया। इसे लेकर मैं बेहद गुस्से और दुख में था। उस दौरान मेरे 40 साल पुराने एक दोस्त के साले से बात की थी। आवेग में कोई गलत भाषा निकल गई, अब मैं सभ्य ढंग से बोलूंगा।