28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

AAP के 27 विधायक कि शिकायत राष्ट्रपति के पास पहुंची

06-1423207950-arvind-kejriwal-11नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी के 27 विधायक मुश्किल में हैं। दरअसल आम आदमी पार्टी के इन विधायकों पर लाभ के पद रखने का आरोप है। इस बात की शिकायत चुनाव आयोग में जून में की गई थी। इस शिकायत को राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया। इस तरह के पद संसदीय सचिव के 21 पदों से भिन्न हैं। मगर इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कानून के विद्यार्थी विभोर आनंद ने चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में यह आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के 27 विधायक रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।

इतना ही नहीं इन विधायकों को विधायक पद से निलंबित कर दिया जाए। विभोर आनंद की शिकायत में कहा गया है कि रोगी कल्याण समिति में विधायक सदस्यों के तौर पर शामिल हो सकता है मगर अध्यक्ष के पद पर वह शामिल नहीं हो सकता।

विशेष बात यह है कि 27 विधायकों में 10 विधायक ऐसे हैं जो पहले से संसदीय सचिव बनाए जाने पर लाभ के पद के आरोप में विधायकी जाने का खतरा झेल रहे हैं। इन विधायकों में जरनैल सिंह, अलका लांबा, अनिल कुमार, राजेश गुप्ता, नरेश यादव, राजेश ऋषि, शिव चरण गोयल, मदन लाल, शरद चैहान आदि प्रमुख हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें