एजाज अली (न्यूज़ वन इंडिया बहराइच )
राष्ट्रीय स्तर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयनित हुए खिलाड़ियों को अब्दुल मन्नान ने उत्साहवर्धन करके गोवा के लिए रवाना किया !
16 अगस्त को आजमगढ़ में स्टेट प्रतियोगिता संपन्न हुई थी जिसमें बहराइच के 14 खिलाड़ियों सरताज सिद्दीकी, कामिल, सारिका चंद्र, श्रेया पांडे,,आदिल, नूर अली, इकरा, बुशरा, समर्थ, आसिफ, आदि ने भाग लिया था जिसमें से 8 खिलाड़ियों ने अपने वेट कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है !
26-08-2021 को गोवा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रारंभ होने जा रही है!!
इस मौके पर अब्दुल मन्नान ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया और आज दिनांक 23-08-2021 को गोवा के लिए रवाना किया !
ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज अली व सचिव इसरार अली ने खिलाड़ियों के प्रति अब्दुल मन्नान की सहानुभूति देखकर उनका धन्यवाद करते हुए कहां यह अनोखी पहल है बहराइच के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का और आगे बढ़ाने का !
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज अली व सचिव इसरार अली और डॉ0 अब्दुल्ला ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए जीत हासिल करने व आगे बढ़ने की प्रेरणा व शुभकामनाएं दी !